NEWS, TODAY NEWS

UP Board 2023-24: यूपी बोर्ड के 9 से 12 वालों का बदल गया परीक्षा पैटर्न, रातों रात नया फैसला

UP Board Big Update

UP Board 2023-24: उत्तर प्रदेश में इस बार होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के लिए योगी सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है। जो कि प्रत्येक यूपी बोर्ड के छात्र को पता होना चाहिए क्योंकि ये न सिर्फ किसी विशेष कक्षा वाले छात्रों के लिए है बल्कि 9 से 12 तक के सभी बच्चों के लिए ये नया नियम लागू किया गया है।

UP Board Big Update

UP Board Big Update

यदि आपने इस नये नियम को पूरी तरह  से नहीं जाना तो हो सकता है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं से आपको वंचित भी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीआरटी ने अपने परीक्षा नियमों में काफी बदलाव किये हैं और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी काफी बदलाव किये गये है जिसको देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी आगामी परीक्षाओं के लिए कुछ नये नियम जारी किये है ताकि किसी भी छात्र को परेशानी न हो और ये जानकारी एक छात्र के रूप में आपको पता ही होनी चाहिए। आइये आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बतातें है।

UP Board 2023-24

जैसा कि आप लोगों को पता है कि यूपी बोर्ड हर साल फरवरी और मार्च के समय में बोर्ड परीक्षाएं करवाता है तो अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने पहले से ही कुछ नियम लागू किये हैं ताकि छात्र परीक्षाओं के शुरू होने के पहले से ही वो तैयारियां कर ले और बोर्ड परीक्षाओं के आने पर उनकों इन नियमों की वजह से परेशानी न उठानी पड़े।

बोर्ड परीक्षाओं के समय छात्रों को पढ़ने के अलावा कुछ अलग तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए बोर्ड परीक्षाओं के समय होने वाली कई प्रक्रियाओं को पहले ही करा लिया जाएं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के पहले फार्म भरने की जो प्रक्रिया है उसकों इस बार 10 सितंबर तक भरने का मौका दिया गया है। तो यदि आपने बोर्ड परीक्षा फार्म नहीं भरा है तो उसे तुरंत भर ले नहीं तो फिर विलंब शुल्क लिया जाएगा।

New Rules For 10th and 12th Board Exam

यदि आप कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र है तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। यदि आप एक छात्र या छात्रा हैं और आप अपना पंजीकरण 9वीं और 11वीं में करवा रहें है तो ये प्रक्रिया आपको 10 सितंबर से पहले ही करानी होगी।क्योंकि अगर आपने 10 सितंबर के बाद करवाई तो आपकों बता दें कि विलम्ब शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है आपको फिर वेरिफाई नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि वेरिफिकेशन की तिथि जहां पहले 16 अगस्त थी उसें बढ़ाकर के अब 10 सितंबर कर दिया गया है तो इसके पहले ही इस बार सारें काम निपटा लें ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़ें। धन्यवाद

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *