NEWS

Rakshabandhan 2023: इससे पहले बांधना होगा राखी, इस मूहूर्त के बाद मत बांधना राखी

Rakshabandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 :नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप लोगों को पता ही है कि रक्षाबंधन आने वाला है उसको लेकर ही आज हम आपके लिए ये खास पोस्ट लाये हैं।  दोस्तो आपको तो पता ही होगा की भाई और बहन के बंधन को और ज्यादा पवित्र बनाने के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष मनाया जाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार हिन्दू का पवित्र त्यौहारो मे से एक त्यौहार है जो की सावन महिने की पूर्णिमा मे मनाया जाता है ,10 से 15 अगस्त के महिने के बीच मे पड़ता है रक्षाबंधन का त्यौहार लेकिन इस वर्ष थोडी देर से मनाया जा रहा है यह त्यौहार ।आज मै आपको 2023 के रक्षाबंधन के मुहूर्त के बारे मे बताऊँगी जो की सभी बहनो के लिए यह जानना अति आवश्यक है। मै आप सभी को बताना चाहूँगी की इस बार रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा तो आखिर दो दिन रक्षाबंधन त्यौहार को मनाने का कारण क्या हैं तो चलिए जानते है रक्षाबंधन का त्यौहार दो दिन मनाने का मुख्य कारण ।

raksha bandhan 2023

raksha bandhan 2023

Raksha Bandhan Subh Muhurt 2023

दोस्तो रक्षाबंधन का त्यौहार जो की बहुत ही खुशियों का त्यौहार है सभी भाई -बहनो के लिए । आप सभी को बता दे की इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार काफी देर से मनाया जाएगा और सबसे चौका देने वाली बात तो यह है की इस वर्ष रक्षाबंधन दो दिन तक मनाया जाएगा जी हा अब आप सभी दो दिन के बीच कभी भी राखी बांध सकते हैं । जैसे की आपको पता होगा की रक्षाबंधन का त्यौहार साल मे एक बार मनाया जाता है जो की सावन महिने के बाद इसका मुर्हत रहता है परन्तु हर साल के मुताबिक इस साल बड़ा बदलाव देखने को मिला है । हर साल रक्षाबंधन अगस्त के पहले सप्ताह मे या अगस्त के दूसरे सप्ताह मे मनाया जाता है पर इस वर्ष आपको यह देखने को नही मिलेगा इस वर्ष अगस्त के आखीरी महिने मे रक्षाबंधन का त्यौहार पड़ेगा जी हाँ दोस्तो जो की देश के सभी भाईयों और बहनो की यह बात जानना जरूरी था ।

आप सभी को बता दे की इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा और यह त्यौहार 31 अगस्त तक चलेगा यानी की 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। जी हाँ दोस्तो इस वर्ष दो दिन तक रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा । दोस्तो दो दिन तक रक्षाबंधन का त्यौहार इसलिए मनाया जा रहा क्यूकी भद्रा के चलते यह कार्यक्रम को बीच मे ही रोक कर अगले दिन बड़ा दिया गया है इसके चलते रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार को दो दिन तक मनाया जाएगा । भद्रा का समापन 30 अगस्त 2023 को 9 बजकर 1 मिनट पर होगा जो की अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा ।

Raksha Bandhan Special

रक्षाबंधन क्यू मनाया जाता है :दोस्तो रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार हर वर्ष सावन के बाद पूर्णीमा मे मनाया जाता है । यह त्यौहार हिन्दुओं का त्यौहार हैं धर्म शास्त्रो के अनुसार भद्राकाल के दिन कोई भी शुभ काम नही किया जाता है। लेकिन रावण की बहन ने भद्राकाल के दिन अपने भाई रावण को राखी बांधी थी आप सभी को तो पता ही होगा जिसके बाद प्रभु राम ने लंकापति रावण का वध कर दिया था और उसके बाद रावण के पूरे कुल का सर्वनाश हो गया था । इसलिए बताया जाता है की भ्रदाकाल के समय राखी जैसा शुभ काम नही मनाना चाहिए राखी के अलावा भी कोई और दूसरा शुभ काम नही करना चाहिए इसलिए कोई भी बहन अपने भाई को भ्रदाकाल के समय राखी नही बाधंती ।

रक्षाबंधन का त्यौहार आपको सभी को पता ही होगा की अगले महिने के अंत सप्ताह मे मनाया जाएगा तो आप सभी को रक्षाबंधन की डेरो शुभकामनाएँ आप सभी का यह रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार अच्छा हो । तो दोस्तो आप सभी से आशा करती हूँ की आप सभी को मेरे द्वारा दी हुई सूचना अच्छी लगी होगी । अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी हो तो आप हमारे Comment Box के माध्यम से Comment कर सूचनाए प्राप्त कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *