JOBS

Government Teacher Without B.ed: बिना बीएड कियें बने सरकारी टीचर, बस ये कर लें

Government Teacher Without B.ed

Government Teacher Without B.ed: जैसा कि आप लोगों को पता है कि सरकारी टीचर बनने के लिए B.ed व BTC की डिग्री होना जरूरी है। कुछ दिनों पहले आये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से बीएड के जरिए सरकारी टीचर बनने का सपना देखने वाले बहुत से अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई और उन्हें लगता है कि बिना बीएड के वे सरकारी टीचर नहीं बन सकते हैं, लेकिन हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप बिना बीएड कियें भी सरकारी टीचर बन सकते हैं।

Government Teacher Without B.ed

Government Teacher Without B.ed

कैसे आप बिना बीएड किये ही सरकारी टीचर बन सकते हैं हम आपको इस पोस्ट के जरिए सारी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आप भी बिना बीएड किये ही सरकारी टीचर बन सकते हैं। बहुत से अभ्यर्थी हैं जिनके मन में ये सवाल काफी समय से हैं परंतु आप आज की इस पोस्ट के बाद दोबारा नहीं कहेंगे कि हम बिना बीएड के टीचर बन पाएंगे। पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Government Teacher Without B.ed

आप की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी शिक्षक बनने के लिए सभी सीधी भर्तियों में बीएड की अनिवार्यता नहीं होती है। ऐसा ही एक कोर्स है पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानि की पीजीटी कंम्प्यूटर साइंस का पद। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंम्प्यूटर साइंस के तहत समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है जिसके जरिए आप बिना बीएड किये ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Eligibility for Teacher Without B.ed

बिना बीएड किये हुए सरकारी टीचर बनने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • अभ्यर्थी को कंम्प्यूटर साइंस या आईटी में बीई या बीटेक होना चाहिए।
  • अथवा उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंम्प्यूटर में से पीजी डिप्लोमा हो
  • या उम्मीदवार को कम्प्यूटर साइंस से एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन होना चाहिए।
  • या तो उम्मीदवार को किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किया हों
  • यदि उम्मीदवार ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन या डोएक से बी या तो सी लेवल उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • यदि इन सभी में से कोई भी पात्रता है आपके पास तो आप बिना बीएड किये ही सरकारी टीचर बन सकते है।
author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *