TODAY NEWS

Independence Day News: पूरे यूपी में लागू हुआ नया नियम, लगेगा 10 हजार का जुर्माना व जेल भी

Independence Day News

Independence Day News: जैसा कि आप लोगो को पता हैं कि आज 15 अगस्त के मौके पर देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। जिसकों लेकर के पूरे देश में धूमधाम हो रहे हैं इसी को देखते हुए पूरे देश में डाइवर्जन से जुड़ा नियम को सरकार ने 15 अगस्त को बदल दिया है। यदि आपने बिना इन नियमोें को जाने बाहर जाने की योजना बनाई तो हो सकता है कि आपको इसके लिए भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़े और साथ ही जेल भी हो सकती है।

Independence Day News

Independence Day News

हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को पूरे जोर शोर से देश में मनाया जा रहा है। आजादी के इस शुभ अवसर पर सरकार ने हर घर तिरंगा के माध्यम से मुहिम भी चलाई है और लोगों से अपील की है कि हर घर में एक तिरंगा जरूर फहराएं। साथ ही सरकार ने लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए कई नये नियम भी लागू किये है जो कि हम आपको बता रहें हैं।

Independence Day News Today 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज बहुत से स्कूली बच्चे अपने स्कूल कालेंज की तरफ से रोड पर रैलिया निकालेंगे जिसको लेकर के सरकार ने नये नियम के तहत एक नंबर जारी किया है कि यदि कही पर भी रोड रैलियों को लेकर के कोई दिक्कत आती है तो आप उस नंबर पर काल करके तुरंत अवगत करा कर समस्या का निपटारा तुरंत कर सकते हैं। इसी दिन सारे काम चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट बंद रहते हैं। यदि इस दौरान आप रोड पर किसी दमकल गाड़ी या एम्बूलेंस या इमरजेंसी गाड़ियों को निकलनें में बाधा पहुंचाते हैं तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है, क्योंकि आज के दिन हर जगह पर अवकाश के चलते रोड पर सिर्फ जरूरी आवागमन को मंजूरी दी गई है। यदि आपने ऐसा किया तो आपको इसके लिए 10000 रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

New Rules of Independence day 

यदि आपने एम्बूलेंस और इमरजेंसी गाड़ियों को रास्ता नहीं दिया तो आपके ऊपर 10 हजार का भारी भरकम जुर्माना सरकार लगा सकती है तथा साथ ही यदि आपने चेतावनी के बाद भी गाड़ी को रास्ता नहीं दिया तो आपका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा साथ ही आपकों इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *