NEWS

Aadhar Pan Link Deadline: आज है आधार-पैन लिंक की आखिरी डेट, कल से 10,000 जुर्माना

pan aadhar link last date

Aadhar-Pan Link Deadline: दोस्तों, आज आधार-पैन लिंक कराने की आखिरी डेट है तो यदि आपने अभी तक अपना आधार-पैन लिंक नहीं करवाया है तो आज सारे कामों को छोड़कर के तुरंत सबसे पहले आधार-पैन को आपस में लिंक करवा लें अन्यथा कल से आपको भारी जुर्माना और समस्या का सामना करना पड़ेगा। सरकार ने आधार-पैन लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 रखी थी जो कि आज समाप्त होने वाली है। कई बार सरकार ने नरम रवैया अपनाते हुए इसकी तारीखों को आगे बढ़ाया है ताकि लोगों को लिंक करवाने के लिए पर्याप्त समय मिल सकें, लेकिन इस बार अब सरकार ने कोई नई तारीख नहीं दी है तो आज ये आपका आखिरी मौका है जिसके बाद से आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

pan aadhar link last date

pan aadhar link last date

आधार पैन लिंक की आखिरी तारीख

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने आज आधार-पैन को आपस में लिंक नहीं करवाया तो कल से आपको 1000 रूपये का भारी जुर्माना देना पड़ेगा। साथ ही आपके पैन कार्ड को भी रद्द किया जा सकता है।

ऐसे जोडे अपना आधार पैन

हम आपको नीचे बता रहें है कि कैसे आप आसानी से आधार-पैन को आपस में लिंक कर सकते हैं नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं और भारी जुर्माने से बचे –

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको लॉग इन करना है
  • उसके बाद आपको यहां पर Quick Link Section पर आकर के लिंक आधार पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना है।
  • इसके बाद आपको Validate My Aadhar Details के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसे आपको भरना है।
  • अंत में Validate पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *