New 1000 Rupee Note 2023: सरकार जारी करने जा रही है 1000 के नोटों को फिर से -Breaking News
New 1000 Rupee Note News 2023: क्या आप 8 नवंबर 2016 की रात याद है? अगर आप थोड़ा सा भूल गये हैं तो मैं आपको याद दिलाता हूं कि इसी दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 8.00 बजे लाइव आकर ये घोषणा की थी कि जो भी 500 और 1000 के नोट हैं उन्हें पूरी तरह से बन्द कर दिया जायेगा। और इसके लिए मोदी सरकार ने नोटों को बदलने और जमा करने के लिए सभी को 31 तारीख तक का समय दिया था। जो नोट बन्द हुए थे दोबारा से उनके बारे में ये अफवाह आ रही है कि 500रूपये और 1000 के पुराने नोट दोबारा शुरू हो सकते है। तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है और क्या नोट दोबारा चलन में आयेगें?
Can Old notes come in Market?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी एक चीज जो आप भी मार्केट में महसूस कर रहें होंगे कि मार्केट में 2000 के नोट को सरकार ने बैन कर दिया है। इन नोटों को बदलने के लिए सरकार ने 30 सितंबर तक का समय दिया है, उससे पहले ही आप इन 2000 के नोटों को बदल ले। 30 सिंतबर के बाद से 2000 के नोटों की कीमत रद्दी के कागज के समान हो जाएगी। 2000 के नोटों के बंद होने के बाद 500 के नोटों की ज्यादा डिमांड बाजार में है, और सरकार ने 500 के नोटों को छापने के लिए नोटों की संख्या भी बढ़ा दी है। सिर्फ 500 के नोट जो कि इस समय सबसे बड़ी भारतीय करेंसी है। 500के नोटों की वजह से काफी ज्यादा बार नोटों का लेन-देन करना पड़ रहा है, और इससे लोगों को बड़ी लेन-देन में दिक्कत आ रही है। जिसके चलते अब ये देखा जा रहा है कि मार्केट में 1000 के नोटों को नये तरीके से दोबारा लाया जा सकता है।
Government will start old 1000 note again?
2000 के नोटों के मार्केट में से गायब होने के बाद बहुत सी जगह पर ये अफवाह सुनने को मिल रही है कि सरकार दोबारा से 1000 के पुराने नोट मार्केट में लानी वाली है। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कोई कदम अभी नहीं देखने को मिला है और साथ ही 2000 के नोट जो मार्केट में कम हो गये हैं और अब तो सरकार ने इन नोटों को पूरी तरह से बैन कर दिया है। उस बारे में भी सरकार ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। पुराने नोटो को सरकार ने पूरी तरह से बन्द कर दिया था लेकिन ये उम्मीद है कि सरकार नये 1000 के नोट जारी कर सकती है। अगर इस चीज से संबंधित कोई भी जानकारी या कदम सरकार की तरफ से लिया जाता है तो हम आपको तुरन्त इस बारे में जानकारी देंगे।