NEWS

UPI Payment Without Internet: बिना इंटरनेट के करें पेमेंट, देंखे पूरी जानकारी

UPI Payment Without Internet 2023

UPI Lite 2023: आजकल हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल पैसे के लेन-देन के लिए करता है लेकिन कभी कभी बिना इंटरनेट के पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब ये समस्या भी खत्म हो चुकी है, अब आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकतें हैं। ये बहुत ही अच्छी बात हैं उनके लिए जो यूपीआई से पेमेंट करते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देगें।

UPI Payment Without Internet 2023

UPI Payment Without Internet 2023

पहले कैश चलता था तो पैसे के लेन देन के लिए लोगों को यहां से वहां जाना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लोग एक दूसरे को घर बैठें बैठें पैसे का लेन देन कर लेतें हैं। यूपीआई यानि की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए डिजिटल भुगतान ने लेनदेन में एक बदलाव के तौर पर आया है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकतें है पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Offline Payment Through UPI Lite 2023

कई बार ये समस्या सब के साथ आती है कि आपको यूपीआई के जरिए पेमेंट करना होता है लेकिन इंटरनेट की वजह से आप पेमेंट नहीं कर पाते यानि कि बिना इंटरनेट के आपका यूपीआई नहीं चल सकता हैं। लेकिन अब ये समस्या भी खत्म हो गई है। ये हुआ है यूपीआई लाइट के द्वारा, जिसके जरिए आप ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकतें है।

यूपीआई लाइट के माध्यम से आप आंशिक रूप से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई लाइट सर्विस भीम यूपीआई ऐप पर काम करता है। डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसे 2016 में लान्च किया था।

आपको इसके लिए अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से ऐप के वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे। उसके बाद यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करके आप वॉलेट में पहले से लोडेट पैसे के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

How to Access UPI LIte Follow These Tips

  • सबसे पहले भीम ऐप को इंस्टॉल करेंं।
  • लेनदेन के लिए साइन इन करके अपना बैंक खाता जोड़े।
  • नीचे स्क्राल करके आने पर यूपीआई लाइट दिखेगा आपको जिस पर क्लिक करना है।
  • फिर उसे Enable now कर देना है।
  • अब आपको बैंक अकाउंट और ऐप से भेजने के लिए जितने रूपये चाहिए डाल लेना है।
  • उसके बाद यूपीआई लाइट को इनेबल कर देना है।
  • फिर अपना यूपीआई पिन डालें।
  • पैसे ट्रांसफर होते ही यूपीआई लाइट ई वॉलेट एक्टिवेट हो जाएगा।
  • यूपीआई लाइट वॉलेट में आप 2000 रूपये जबकि यूपीआई पिन के बिना आप 200 रूपये तक की पेमेंट कर सकते हैं।

 

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *