YOJANA

PM Jandhan Khata Yojna 2023: खाता धारकों को मिलने लगे 10000रूपये, ऐसे देखें आया या नहीं – Full Information

PM JanDhan Yojna 2023

PM Jandhan Khata Yojna 2023: सरकार समय समय पर ऐसी बहुत सी योजनाएं लाती रहती है जिससे कि गरीबों और असहाय वर्ग की आर्थिक मदद की जा सकें। जिसमें कभी मुफ्त इलाज तो कभी मुफ्त राशन देकर के सरकार गरीबों की मदद करती है। यदि आप भी जनधन खाता धारक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

जनधन खाताधारकों के खातें में केंद्र सरकार जनधन खाता के अन्तर्गत 10000 रूपये प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि पूरे देश के लगभग 47 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को इस योजना का फायदा मिलेगा, अगर आपने ये आवेदन किया है तो अन्यथा नहीं मिलेगा आपको इस योजना का लाभ। आइये आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी देते हैं कि कैसे मिलेंगे आपको 10 हजार तथा कैसे करना है आवेदन।

PM JanDhan Yojna 2023

PM JanDhan Yojna 2023

Importent Quality of This Scheme

जनधन योजना की कुछ बहुत ही अच्छी खासियत और लाभ हैं जो कि आपको इसमें खाता खोलने के लिए प्रेरित करेंगी। नीचे देखें कुछ लाभ और इस योजना की खासियत –

  • इसके तहत एक लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं
  • जमा राशि पर ब्याज
  • इसके अंतर्गत 30000 रूपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर कुछ सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • इस योजना का लाभ 18 साल से 59 साल तक के व्यक्ति उठा सकते हैं।
  • इसके तहत पैसा 60 साल तक उपलब्ध है।
  • इस योजना के तहत 36 हजार रूपये तक का ट्रांसफर किया जा सकता है वो भी पूरे भारत में कहीं से भी
  • साथ ही यदि आपकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

How to Open JanDhan Khata?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के तहत जनधन खाता खोलना होगा, जिसके बाद आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले आपको किसी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक में जाकर इसका खाता खुलवाना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके पास पहले से ही बिना जनधन खाते के बचत है तो आप उस बचत को जनधन खाते से लिंक करवा सकते है। हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *