5 Dangerous Mansions in India: इतिहास जानकर रूह कांप जाएगी, जाने की मत करना गलती
5 Dangerous Mansions in India: देश में ऐसी बहुत सी हवेलियां है जिनके इतिहास से हमारे देश का बहुत पुराना रिश्ता है। राजस्थान का इतिहास हमारे देश के प्राचीन इतिहासों से एक है। यहां कि हवेलियां अपने आप में एक जरिया हैं इतिहास को बयां करने का। राजस्थान की हवेलियां देखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और रोमांचक है उतनी ही इन हवेलियों का खतरनाक और भयावह इतिहास भी रहा है। आइये आपको बतातें है राजस्थान के उन महलों और हवेलियों के बारे में जहां जाना जिंदगी को दांव पर लगाने के बराबर है।
1. Nahargarh Fort in Jaipur
राजस्थान की राजधानी जयपुर के निकट अरावली की पहाड़ियों के किनारें स्थित है ये नाहरगढ़ किला। ये पूरा किला पीले रंग के रंग में है और देखने में बेहद आकर्षक है, लेकिन जितना ही ये आकर्षक है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी है। इस किले में बुरी आत्माओं का बसेरा है। इस किले को सवाई राजा मान सिंह ने बनवाया था। राजा मान सिंह ने ये किला अपनी बेटियों के लिए बनवाया था, लेकिन उनकी मृत्यु होने के बाद ही ये किला भूतिया किले में बदल गया। लोगों का यही कहना है कि यहां राजा की आत्मा ही भटकती रहती है।
2. Bhangarh Fort
इस किले के बारे में तो आपने बहुत बार सुना होगा। इस किले के अंदर जाने की तो बात आप छोड़ दीजिएं, इसके पास की वीरान और सुनसान जगहों को देखकर ही आपकी रूह कांप उठेगी। इस किले में रोने की आवाजें, चूड़ियों के खनकने की आवाजें, किले में चिल्लाने तथा कई डरावनी और भयानक परछाइयां इस किले में दिखाई देती रहती है।
3. Kuldhara Village
राजस्थान ही नहीं पूरे भारत का सबसे डरावना गांव, जो 170 सालों से वीरान पड़ा हुआ है। दिल्ली की एक पैरानोर्मल एजेंसी द्वारा इस गांव में डिक्टेटरों और भूत-बॉक्स में यहां पर मरें हुए लोगों की आवाजें रिकार्ड की गई है। और उन्होंने अपने नाम तक बताएं।
4. Rana Kumbha Palace
राणा कुंभा महल में दिन में ही आपकी मुलाकात भूतों और आत्माओं से हो सकती है। इस किले में कई गुप्त कक्ष है जिनमें से महिलाओं की चीखने की आवाजें आती रहती है, जो कि आपकी रूह को हिलाने के लिए काफी है। यहीं पर रानी पद्मावती ने अपनी 700 रानियों के साथ जौहर कर लिया था। जिनकी रूह इस महल में भटकती रहती है और चीखती तथा रोती रहती है। इसके बारे में आपने पद्मावत फिल्म में देखी होगी।
5. Ajmer-Udaypur highway ( NH-79)
आखिरी नंबर कोई किला नहीं बल्कि अजमेर-उदयपुर हाइवे है। इस हाइवे को खून का रास्ता कहा जाता है। कई लोगों का कहना है है कि इस रास्ते में एक औरत दिखती है, जो कि दुल्हन वाले लाल जोड़े में रहती है। जब बाल-विवाह बहुत ज्यादा प्रचलित था एक साल 5 साल की लड़की की शादी 3 साल के लड़के से होनी थी, पर मां इस रिश्ते से खुश नही थी और वो हाईवे में मदद के लिए चली गई। लेकिन किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने मां और बेटी दोनों को टक्कर मारी और दोनों की मौत इसी हाईवे पर हो गई और तभी से ये भटक रही है।