NEWS

4 Upcoming Bikes : भारत मे जल्द लॉन्च होगी 4 नई पावरफुल बाइक्स जाने इनकी पावर व कीमत

4 Upcoming Bikes In India

4 Upcoming Bikes : नमस्कार दोस्तो, भारतीय टू-व्हीलर मार्केट दुनिया के सबसे ज्यादा डायनामिक और कॉम्पिटिटिव टू-व्हीलर मार्केट मे से एक हैं। इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे आपको अलग-अलग सेगमेंट मे अनेको मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती हैं। आपको बता दे भारत के अंदर बहुत ही जल्द ही चार नई मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली हैं। तो दोस्तो अगर आप भी न्यू बाइक लेने का सोच रहे हैं तो आज आपके लिए यह लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम (4 Upcoming Bikes In India) के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए बिना समय गवाए आज के इस शानदार आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

4 Upcoming Bikes In India

4 Upcoming Bikes In India

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj pulsar NS400

Bajaj pulsar NS400

बजाज कंपनी भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर हैं। यह कंपनी बहुत ही जल्द भारत मे अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली हैं जिसका इंतजार पल्सर के दिवानो को हैं। दोस्तो Bajaj Pulsar NS400 बाइक आपको 2024 के दूसरे क्वाटर मे देखने को मिलेगी। वही बात करे Bajaj Pulsar NS400 बाइक के इंजन के बारे मे तो इसमे आपको 373cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। यह इंजन बाइक मे 40hp की पावर जनरेट करेगा। वही इस बाइक मे आपको USD फोर्क, स्लिुपर क्लच जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेगें।

ट्राइंफ thruxton 400

thruxton 400

thruxton 400

दोस्तो ट्राइंफ एक जानी मानी लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी हैं। यह कंपनी पूरी दुनिया मे अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल के नाम से जानी जाती हैं और साथ ही दोस्तो यह कंपनी बहुत ही जल्द अपनी तीसरी पावरफुल बाइक को लॉन्च करने वाली हैं जिस बाइक का नाम हैं ट्राइंफ thruxton 400 बाइक जी हाँ इस बाइक के अगर पावरफुल इंजन के बारे मे बात की जाए तो इसमे आपको 398CC का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जिसकी स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लेर 400X  को पावर देता हैं। वही दोस्तो इस बाइक का आपको बहुत ही बेहतरीन लुक देखने को मिलता हैं और इसके फीचर्स भी काफी ज्यादा धांसू होने वाले हैं।

Royal Enfield Gorilla 450

Royal-Enfield-Guerilla-450

Royal-Enfield-Guerilla-450

वही बात करे रॉयल एनफील्ड कंपनी बहुत ही जल्द अपनी न्यू बाइक को भारत मे लॉन्च करने वाली हैं। जिस बाइक का नाम हैं Royal Enfield Gorilla 450 बाइक जी हाँ इस बाइक का ग्राहक को बेसबरी से इंतजार रहा हैं अब उनका इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला हैं जी हाँ कंपनी इस बाइक को 450cc मे लॉन्च करने वाली हैं। वही दोस्तो मै आपको बता दूँ कि यह बाइक एक मॉर्डन क्लासिक रोडस्टर मोटरसाइकिल हैं और ग्राहको को ऐसी बाइको की काफी डिमांड रहती हैं, जो की माजूदा थंडरबर्ड 350X को बदलने के लिए बनाई जा रही हैं।

Royal Enfield Hunter 450

Hunter 450

Hunter 450

दोस्दो चौथवे नंबर की जो बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च होने वाली हैं उस बाइक का नाम हैं Royal Enfield Hunter 450 जी हाँ Royal Enfield कंपनी मोटरसाइकिल की मसहूर कंपनी मे से एक है जिसके सब दिवाने होते हैं। ऐसे मे यह कंपनी अपनी एक बाइक को लॉन्च कर रही हैं जिसका नाम मैने आपको पहले ही बता दिया हैं। दोस्तो मै आपको बता दूँ कि यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी जो कि भारत के अंदर ट्राइंफ स्पीड 400 के मुकाबला करेगी। वही अगर इस बाइक के फीचर्स स्टाइल की अगर बात करे तो इस बाइक मे आपको लौ स्लुंग स्टान्स, वाइड हैंडलबार, बड़ा व्हीलबेस और रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती हैं।

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस लेख मे हमने 4 Upcoming Bikes के बारे मे जानकारी दी गई हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *