3 Cheapest Car In India : 2024 की तीन सबसे सस्ती Car, धांसू लुक अधिक डिमांडिंग कार

3 Cheapest Car In India : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारत की तीन सबसे सस्ती कार के बारे मे जानकारी लेकर आए हैं। जिस कार के बारे मे आज हम बात करने वाले हैं वो कार लुक और फीचर्स मे बेहतरीन दिखाई दे रही हैं और इन तीनो कारो सबसे खासियत बात यह हैं कि इन कार भारत सबसे सस्ती कार के अंदर आती हैं जिसे हर कोई अपने बजट पर खरीद सकते हैं।(3 Cheapest Car In India)तो दोस्तो अगर आपके पास भी ज्यादा बजट नही हैं और आप भी और नए साल के मौके पर अपने घर कोई New Car लाने की सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

3 cheapest Car In India
3 cheapest Car In India

Tata Tiago 

दोस्तो जब बात हो रही हो टॉप 3 कार Under 5 Lakh की तब टाटा टिआगो का आना तो इसमे लाजमी ही था। Tata भी अपनी गाड़ियो के लिए काफी फेमस हैं अब जो इसकी गाड़िया आ रही हैं पहले के मुकाबले काफी अच्छी आ रही हैं। सबसे ज्यादा Tata अपने सेफटी के लिए जाना जाता हैं। इस कार 4 Star सेफटी रेटिंग पायी हैं।Tata अपने पावर के लिए जाना हैं इस वजह से आपको इसमे इंजन काफी दमदार देखने को मिलने वाला हैं 1.2litr का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो आपको 86bhp की पावर निकाल कर देने वाला हैं। वही यह कार 19.8kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। वही बात करे Tata Tiago Car Price की तो इस कार की कीमत 5 Lakh से शुरु हो जाती हैं।

Maruti Suzuki Alto 

Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki Alto

वही अल्टो कार सबसे ज्यादा डिमांडिंग कारो मे आती हैं, इसमे कार मे आपको Petrol और CNG दोनो का इंजन देखने को मिल जाता हैं वही अगर आप पेट्रॉल  पर लेते हैं तो आपको 3.15lakh रुपये मे Maruti Suzuki Alto की शुरुआत हो जाएगी। वही CNG की बात करे तो 4.7Lakh रुपये से इस कार की शुरुआत हो जाती हैं और 4.86Lakh तक जाता हैं। आपके बजट मे यह कार आ जाएगी यह काफी आरामदायक कार हैं अपने फीचर्स को लेकर और लुक को लेकर भी। वही Maruti Suzuki Alto ये कार आपको 22kmpl का माइलेज देगी।

Maruti S.presso 

Maruti S.preeso
Maruti S.preeso

दोस्तो यह कार काफी लो बजट मे आने वाली हैं। दोस्तों यह Car अपने लुक के लिए काफी जानी जाती है। यह एक छोटी फैमली सीटर कार रहने वाली हैं। अब बात करे इस कार के इंजन के बारे मे इस तो इसमे आपको Petrol इंजन और CNG इंजन दोनो ऑप्शन इसमे आपको देखने को मिल जाएंगे यह आपको Manual और Automatic दोनो मे देखने को मिल जाती हैं। वही बात इस कार के माइलेज के बारे मे तो ये आपको 21 से 31kmpl तक का माइलेज देती हैं। 270लीटर का आपको इसमे वुड स्पेश देखने को मिल जाएगा वही 55लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाएगा। वही अगर इस कार के प्राइज की बात करे Maruti S.presso की कीमत 4.27Lakh से शुरु होकर 6.12Lakh तक की बिकती हैं।

Disclaimer

ध्यान दें – दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने 3 Cheapest Car In India के संबंधित जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा। हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।