2000 Note Big Update: 2000 के नोट बंद अब जारी होंगे 5000 और 10000 के नोट
2000 Note Big Update: बीतें हफ्ते अचानक से 2000 के नोटों को बंद करके सरकार ने बाजार में उथल-पुथल मचा दी थी। अब एक और बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि 2000 के नोटों के बंद होने के बाद अब सरकार जल्द ही 5000 और 10000 के नोटों को लॉन्च करने वाली है।
सरकार इन नोटों को बाजार में इसलिए लाने वाली है क्योंकि 2000 के नोटों के बंद होने के बाद 500 के नोट ही इस समय सबसे बड़ी भारतीय मुद्रा है, और बाजार में तथा अन्य कामों में बड़ी रकम के लेन-देन में काफी परेशानी आ रही है। जिसके तहत सरकार अब 5000 और 10000 के नोटों को भी बाजार में उतार सकती है। आइये पूरी जानकारी आपको विस्तार से बतातें हैं।
2000 Note New Big Update
जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि 2000 के नोटों को सरकार ने बंद करने का ऐलान किया है और इसको बदलने का मौका सरकार ने 30 सितंबर तक दे रखा है, उसके बाद इन नोटों की कोई वैल्यू नहीं रहेगी। 500 के नोटों के भार को कम करने के लिए सरकार 5000 और 10000 के नोटों को लागू कर सकती है। यदि आप सिर्फ ये जानते है कि सरकार की तरफ से 2000 के नोट सबसे बड़ी करेंसी के रूप में लागू किये गये थे तो ये आपकी गलतफहमी है।
Government Can Release 5000 and 10000 Rupee Note?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इससे पहले 1938 में पहली बार 5000 और 10000 के नोट जारी किये गये थे। इन नोटो को 8 साल के लिए जारी किया गया था, और इसके बाद इन नोटों को 1946 में प्रचलन से हटा दिया गया था। आजादी के कई सालों के बाद भी इन नोटों को जारी रखा गया गया और इसे अंत में 1978 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
उस समय भी देश में करेंसी को लेकर के काफी परेशानी के चलते ही सरकार ने ये फैसला लिया था। इसी चीज को इस समय भी लागू किया गया है। सरकार ने 2000 के नोटों पर बड़ा फैसला लेते हुए इसे पूरी तरह से मार्केट से हटाने का फैसला किया है। 30 सितंबर की तारीख को सरकार ने नोट बदलने की अंतिम तारीख के रूप में रखा है।